Published on: June 1, 2021
SKAESRO महानायक को श्रद्धांजली
इस करोना महामारी में SKAESRO संस्था के उपप्रधान श्री मनीष कुमार के पिता श्री मीर सिंहमार को हमसे छीन लिया ।श्री मीर सिंहमार ने हमारी संस्था में एक प्रमुख सदस्य के तौर पर काम किया जिसके लिए सिंबल ऑफ नॉलेज अंबेडकर एजुकेशनल एंड सोशल रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन हमेशा गौरव करती रहेगी l संस्था का खरखोदा इकाई में जब भी कोई प्रोग्राम रहा श्री मीरसिंह जी ने उस को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर योगदान दिया। संस्था के लिए इनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। हम भगवान बुद्ध से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। SKAESRO FAMILY